Monday, November 16, 2009

Friday, November 13, 2009

हरी गुन गावो

हे प्राणी ! चिंतन करना है तो अभी कर लो ! रात दिन उस प्रभु का चिंतन करते रहो !



जैसे टूटे घडे से पानी बूंद बूंद होकर बहता रहता है और अंत में घडा खाली हो जाता है वेसे तुम्हार जीवन भी प्रतिदिन समाप्त हो रहा है ! की की समजाते हे he मुर्ख मनीराम तू हरी के गुण क्यों नहीं गता ? झुढे विषय भोगो में डूबकर तुमने मोतको ही भुला दिया है अभी भाई समय गया नही है कुछ भिग्दा नहीं है अभी भी तुम हरी के गुण गा सकते हो

बदल चंद्रमा से हटता है तो चंद्रमा के साक्षात् दर्शन होते हँचन्द्रम पहेले ही था वेसे ही हम आनंद सवरूप स्वयं है

Thursday, November 12, 2009

Wednesday, November 11, 2009

भलाई करो

dusro की भलाई me तुम्हारी भलाई है ! kishi की burai ना सोचो ! babul के पेड़ को pani दो to usme babul के kante ही utpan होंगे परन्तु यदि angaur के पेड़ को pani दिया जाएगा to avashay उस vursh से angur ही utpan होंगे ! जैसा काम किया जाएगा vesa ही phal मिलेगाduniya अजीब बाजार है कुछ jins yaha की sath लेneki का badala नेक है बुरे से buri bat ले meva खिला to meva मिले aram दे to aram मिलेकोई अपने ऊपर क्रोध करे to aprashan नही होना चाहिए prashanta me rahana चाहिए